Prashant Veer, Auqib Nabi Dar and Kartik Sharma (PTI Photo)
Prashant Veer, Auqib Nabi Dar and Kartik Sharma (PTI Photo)
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में पूरा हुआ. इस दौरान 10 टीमों ने 156 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. टीमों ने 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 215.45 करोड़ रुपए खर्च किए. नीलामी में कई नए रिकॉर्ड भी बने. टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया तो कई हैरान करने वाले खिलाड़ियों को भी खरीदा गया. खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर खर्च किए. चलिए आपको आईपीएल ऑक्शन में करोड़पति बनने वाले ऐसे 9 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अभी तक नेशनल टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन आईपीएल में उनको करोड़ों में खरीदा गया है.
14 करोड़ में बिके प्रशांत वीर-
उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले प्रशांत वीर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. प्रशांत बाएं हाथ के स्पिनर हैं और लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाते हैं. सीएसके के लिए प्रशांत जडेजा के विकल्प हो सकते हैं. 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए एमआई, आरआर और सीएसके के बीच बोली लगी. लेकिन सीएसके ने प्रशांत को अपने स्क्वॉयड में शामिल किया.
कार्तिक शर्मा-
19 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा. कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया. कार्तिक की पावर हिटिंग को पीटरसन की तारीफ मिल चुकी है. 30 लाख के बेस प्राइस वाले कार्तिक निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. कार्तिक ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए 8 पारियों में 445 रन बनाए. कार्तिक राजस्थान के विकेटकीपर हैं. वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे.
आकिब नबी डार-
कश्मीर के बारामूला के रहने वाले आकिब नबी डार दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा है. आकिब दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. आकिब गेंद को दोनों ओर स्विंग करने में माहिर हैं. आकिब को बारामूला की स्टेन गन कहा जाता है. 30 लाख के बेस प्राइस वाला ये खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में 4 गेंदों में 4 खिलाड़ियों को आउट कर चुका है. रणजी ट्रॉफी के 2025-26 सीजन में आकिब ने 5 मैचों में 29 विकेट हासिल किए थे.
मंगेश यादव-
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.2 करोड़ रुपए में खरीदा है. 24 साल के मंगेश बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. वो सटीक ऑर्कर फेंकने में माहिर हैं. जरूरत पड़ने पर वो बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं. मंगेश ने मध्य प्रदेश टी20 लीग में ग्वालियर चीताज के लिए 14 विकेट हासिल किए. मंगेश तीन बार 4-4 विकेट ले चुके हैं.
तेजस्वी दहिया-
दिल्ली के विकेटकीपर तेजस्वी दहिया को केकेआर ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा है. 23 साल के दहिया मिडिल ऑर्डर में तूफानी बैटिंग करते हैं. तेजस्वी ने दिल्ली प्रामियर लीग में 10 पारियों में 29 छक्के लगाए हैं. इस टूर्नामेंट में नीतीश राणा के 34 छक्कों के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
मुकुल चौधरी-
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. मुकुल को लखनऊ ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा है. मुकुल को घरेलू क्रिकेट में सिर्फ 2 साल ही हुए हैं. 21 साल के इस खिलाड़ी के लिए एमआई, आरआर और एलएसजी ने बोली लगाई. लेकिन बाजी एलएसजी के हाथ लगी. मुकुल ने अक्टूबर 2023 में झारखंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. मुकुल अब तक 7 टी20 मैचों में 42 की औसत से 210 रन बना चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 62 रन है.
अक्षत रघुवंशी-
मध्य प्रदेश के अशोकनगर के रहने वाले अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा है. 22 साल का ये खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल में खरीदे गए खिलाड़ी के घर में खुशी का माहौल है. अक्षत ने एमपीएल 2025 में इंदौर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए 239 रन बनाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में शतक भी लगाया था. अक्षत की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी.
सलिल अरोड़ा-
पंजाब के सलिल अरोड़ा को हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है. सलिल का जन्म अमृतसर में हुआ. उन्होंने टी20 और फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2024 में हुआ था. वो विकेटकीपिंग भी करते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के सलिल ने 45 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली थी.
नमन तिवारी-
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के देवरिया के नमन तिवारी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. फ्रेंचाइजी ने नमन को 1 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी. उनका जन्म देवरिया के खुखुदू के परसिया में हुआ. हालांकि उनकी फैमिली लखनऊ में रहती है. उनके पिता सूर्यनाथ तिवारी एलआईसी में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: