scorecardresearch

IPL Final 2025 Last Over: 6,4,6,6... भले ही ट्रॉफी RCB ने जीती, लेकिन PBKS के शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में रोमांच ला दिया

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर खिताब जीत लिया. आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 29 रन बनाने थे. लेकिन बल्लेबाज शशांक सिंह सिर्फ 22 रन ही बना सके. आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने 3 छक्के और एक चौके लगाए.

IPL Final 2025 (Photo/PTI) IPL Final 2025 (Photo/PTI)

आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बना रहा. लेकिन आरसीबी ने बाजी मार ली. विराट कोहली की टीम ने पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. जबकि पंजाब किंग्स को दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी ओवर में 3 छक्का, एक चौका-
आरसीबी और पंजाब किंग्स के फैंस की सांसें आखिरी ओवर तक अटकी रहीं. आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने 3 छक्के और एक चौका लगाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पंजाब किंग्स के हाथ से जीत निकल चुकी थी. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी. लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम सिर्फ 28 रन ही बना सकी. लेकिन आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की. चलिए आपको आखिरी ओवर के रोमांच के बारे में बताते हैं.

पहली गेंद पर कोई रन नहीं-
आखिरी ओवर में आरसीबी को 28 रन डिफेंड करने थे. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने जोश हेजलवुड को गेंदबाजी की कमान सौंपी. उधर, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह के पास स्ट्राइक थी. हेजलवुड ने यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन लेग स्टंप पर फुल टॉस चली गई. हालांकि शशांक सिंह इस गेंद पर कोई रन नहीं बना सके.

सम्बंधित ख़बरें

दूसरी गेंद पर भी नहीं बना रन-
जोश हेजलवुड ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप पर यॉर्कर डाली. शशांक ने लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद खेला. लेकिन खुद ही सिंगल लेने से मना कर दिया. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की जीत का अंत हो गया.

तीसरी गेंद पर छक्का-
जोश हेजलवुड ने तीसरी गेंद फल टॉस फेंकी, जिसपर शशांक सिंह ने लॉन्ग लेग पर बड़ा छक्का लगाया. हालांकि पंजाब किंग्स के हाथ से जीत निकल चुकी थी.

चौथी गेंद पर चौथा-
जोश हेजलवुड ने चौथी गेंद शॉर्ट बॉल फेंकी. जिसे शशांक ने विकेटकीपर के पीछे चौका जड़ दिया.

5वीं गेंद पर फिर छक्का-
जोश हेजलवुड ने मिडल लाइन पर एक लेंथ बॉल डाली. जिसे शशांक सिंह ने डीप स्क्वायर लेग पर गेंद को मारा और इस गेंद पर 6 रन जुटाए.

आखिरी गेंद पर भी सिक्सर-
हेजलवुड ने आखिरी गेंद शशांक सिंह को फेंकी. हालांकि सभी को पता था कि आरसीबी मैच जीत गई. लेकिन शशांक सिंह ने बख्शने के मूड में नहीं थे. हेजलवुड ने ऑफ के बाहर फुल बॉल फेंकी. जिसे शशांक ने कवर के ऊपर से 6 रन के लिए उड़ा दिया.

आखिर ओवर में शशांक सिंह ने 22 रन बनाए. शशांक सिंह ने 30 गेंद में 61 रन की पारी खेली. लेकिन पंजाब किंग्स को खिताब नहीं जीता सके.

ये भी पढ़ें: