scorecardresearch

T20 डेब्यू के महज एक साल बाद ही धुरंधरों की इस रिकॉर्ड लिस्ट में Sehwag से आगे निकले Ishan Kishan

टी20 में, किशन ने केवल 12 पारियों में 36 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से कुल 399 रन बनाए हैं. वहीं, सहवाग ने 18 पारियों में 394 टी20 रन बनाए हैं. सहवाग के 394 रन 2006 से 2012 के बीच 7 साल की अवधि में आए.

Ishan Kishan Ishan Kishan

अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के महज एक साल बाद ही ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल रन चार्ट में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ दिया है. ईशान किशन ने ये मुकाम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हासिल किया. कटक में हुए मैच में किशन ने 21 गेंदों पर 34 रन जड़े और अपनी इस पारी के साथ ही किशन ने टी20 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में सहवाग को पीछे छोड़ दिया.    

 
ईशान किशन VS वीरेंद्र सहवाग टी20 रन: Most runs in T20 for India  
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन ने जैसे ही 30 रन का आंकड़ा छुआ, वैसे ही उन्होंने टी20 में अपने 399 रन पूरे कर लिए. जिसके साथ ही भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में वे 14वें नंबर पर आ गए. इस जंप में किशन ने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया. टी20 में, किशन ने केवल 12 पारियों में 36 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से कुल 399 रन बनाए हैं. वहीं, सहवाग ने 18 पारियों में 394 टी20 रन बनाए हैं. सहवाग के 394 रन 2006 से 2012 के बीच 7 साल की अवधि में आए, जबकि किशन के 399 रन महज 15 महीनों में आए.  किशन के अपने टी20 करियर की शुरुआत मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से की थी.  

T20 की इस लिस्ट में रोहित शर्मा 3313 रन के साथ पहले पायदान पर और विराट कोहली 3296 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.          
 
श्रेयस अय्यर ने गौतम गंभीर को पछाड़ा: 
ईशान के अलावा, कटक मैच में श्रेयस अय्यर ने भी एक रिकॉर्ड हासिल किया. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अय्यर ने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया. गंभीर ने 2018 में संन्यास से पहले 37 टी20 मैच खेले जबकि अय्यर अपना 38वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. हालांकि, टी20 में रन के मामले में श्रेयस अय्यर अभी भी गंभीर से पीछे हैं.