 Joanna Child in frame
 Joanna Child in frame  Joanna Child in frame
 Joanna Child in frame उम्र सिर्फ एक नंबर है. यह कहा था ब्रिटेन की रहने वाली जोन कॉलिन्स ने. चरितार्थ किया है पुर्तगाल की रहने वाली जोआना चाइल्ड ने. चाइल्ड ने हाल ही में 64 साल की उम्र में पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करके इतिहास रच दिया है. चाइल्ड टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी बन गई हैं.
नॉर्वे के खिलाफ किया डेब्यू
चाइल्ड ने नॉर्वे के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू किया. उन्होंने पहले मैच में दो रन बनाए. बाकी के दो मैचों चाइल्ड को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने चार गेंदें भी फेंकी, हालांकि कोई विकेट उनके हाथ नहीं लगा. 
पुर्तगाल की टीम में एक ओर जहां 64 साल की चाइल्ड खेल रही थीं, वहीं 15 साल की इशरत चीमा और 16-16 साल की मरियम वसीम और अफशीन अहमद भी टीम का हिस्सा थीं. पुर्तगाल ने सीरीज की शुरुआत पहले मैच में जीत के साथ की. लेकिन दूसरे मैच में नॉर्वे ने पांच विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में पुर्तगाल को 125 रन के लक्ष्य का पीछा करना था. चाइल्ड की टीम ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली. इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कदम रख रहीं चाइल्ड ने सीरीज जीतकर अपने करियर की शुरुआत की.
टी20 खेलने वाला सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी कौन है? 
अगर चाइल्ड का 64 साल में डेब्यू करना आपको हैरान कर रहा है तो यह भी जान लीजिए कि वह टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं हैं. यह रिकॉर्ड जिब्राल्टर (Gibraltar) की विकेटकीपर सैली बार्टन के नाम है. उन्होंने अप्रैल 2024 में 66 साल की उम्र में एस्टोनिया के खिलाफ डेब्यू किया था. 
हैरान करने वाली बात है कि बार्टन ने अप्रैल से दिसंबर के बीच अपनी टीम के लिए छह टी20 मैच खेले लेकिन उन्हें एक बार भी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. उन्होंने अब तक किसी को कॉट बिहाइंड या स्टंप आउट भी नहीं किया है.
अगर बात करें पुरुष क्रिकेट की तो यहां सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का नाम एंड्र्यू ब्राउनली है. ब्राउनली ने 10 मार्च 2025 को फॉकलैंड आइलैंड के लिए खेलते हुए कॉस्टा रिका के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में ब्राउनली की उम्र 62 साल थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के उस्मान गोकर के पास था, जिन्होंने 59 साल की उम्र में डेब्यू किया था.