Anil Kumble and Debashish Mohanty
Anil Kumble and Debashish Mohanty रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड और गुजरात के बीच मुकाबले में अनोखा खेल देखने को मिला. गुजरात के गेंदबाज आर्य देसाई ने एक पारी में उत्तराखंड के 9 खिलाड़ियों को आउट किया. आर्य देसाई गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. लेकिन देसाई पूरी टीम को ऑलआउट करने के रिकॉर्ड से चूक गए. लेकिन ऐसा नहीं है कि भारतीय गेंदबाजों ने ये रिकॉर्ड नहीं बनाए हैं. क्रिकेट इतिहास में भारत के ऐसे 6 गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने एक पारी सभी 10 विकेट चटकाए हैं. इसमें अनिल कुंबले, अंशुल कंबोज, सुभाष गुप्ते, प्रेमंग्सू चटर्जी, प्रदीप सुरंदरम शामिल हैं.
चलिए आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
सुभाष गुप्ते-
सुभाष गुप्ते भारत के पहले ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने एक पारी में 10 बल्लेबाजों को आउट किया. ये मुकाबला मुंबई और पाकिस्तन सर्विसेज और बहावलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया था. सुभाष गुप्ते ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने इस पारी 78 रन खर्च किए थे.
प्रेमंग्सू चटर्जी-
प्रेमंग्सू चटर्जी बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आउट करने का कारनामा साल 1956 रणजी ट्रॉफी में किया था. ये मुकाबला बंगाल और असम के बीच खेला गया था. बंगाल के गेंदबाज चटर्जी ने 19 ओवर में 20 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे. लेकिन इस गेंदबाज को भारत के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला.
प्रदीप सुंदरम-
राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रदीप सुंदरम ने रणजी ट्रॉफी में ये कारनामा किया था. साल 1985/86 में उन्होंने एक पारी में 10 खिलाड़ियों को आउट किया था. इसके लिए उन्होंने 78 रन खर्च किए थे. प्रदीप को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला.
अनिल कुंबले-
अनिल कुंबले भारत के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 10 खिलाड़ियों को आउट किया है. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया था. साल 1999 में खेले गए एक टेस्ट मैच में कुंबले ने 74 रन देकर पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को आउट किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले दुनिया ऐसा कारनामा सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने किया था.
देबाशीष मोहंती-
टीम इंडिया के लिए खेल चुके देबाशीष मोहंती ने भी एक पारी में 10 खिलाड़ियों को आउट किया था. साल 2000/01 में दलीप ट्रॉफी में उन्होंने सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया था. उस समय वो ईस्ट जोन टीम की तरफ से खेल रहे थे. मोहंती ओडिशा के रहने वाले हैं. वो भारत के लिए 2 टेस्ट और 45 वनडे खेल चुके हैं.
अंशुल कंबोज-
रणजी ट्रॉफी में साल 2024 में हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ एक पारी में सभी बल्लेबाजों को आउट किया. अंशुल ने 30.1 ओवर की गेंदबाजी की और 49 रन खर्च किए. अंशुल आईपीएल भी खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: