
महेंद्र सिंह धोनी आज 44 साल के हो गए हैं. प्यार से उन्हें माही और कैप्टन कूल कहा जाता है. इस खास मौके पर रांची में उनके फार्म हाउस के बाहर बड़ी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए. फैंस ने केक काटा और धोनी के लिए लंबी उम्र की दुआ मांगी. धोनी ने अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर पौधारोपण किया. उन्होंने खुद अपने हाथों से पौधा लगाया और उसे पानी दिया. पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है.
फैंस का लगा मेला
रांची में धोनी के फार्म हाउस के बाहर मेले जैसा दृश्य था. उनके फैंस, खासकर बच्चे, धोनी से मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए वहां पहुंचे थे. एक फैन ने कहा, "हम लोग 9:00 बजे से यहां खड़े हैं. बहुत बारिश हो रही थी, इसके बावजूद बच्चे छाता लेकर आए हैं."
धोनी ने झारखंड को भारतीय पृष्ठभूमि पर एक नई पहचान दी है. उनकी सादगी और क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों ने उन्हें एक आइकॉनिक फिगर बना दिया है. फैंस ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहनकर उनके प्रति अपनी दीवानगी दिखाई.
धोनी की जर्सी और पेटेंट
आपको बता दें कि धोनी की सात नंबर की जर्सी अब रिटायर हो चुकी है और कोई भी इसे उपयोग नहीं कर सकता है. इसके अलावा, 'कैप्टन कूल' फ्रेज भी पेटेंट हो चुका है. यह धोनी के फैंस के लिए दोहरी खुशी का मौका है.
धोनी की सफलता की कहानी
धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ़ 148 रनों की पारी खेली और अपनी पहचान बनाई. 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया. 2011 में वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने विनिंग सिक्स मारकर भारत को जीत दिलाई. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर धोनी ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट्स में खिताबी जीत हासिल की.
धोनी के माइंड गेम और रणनीति ने उन्हें क्रिकेट का मसीहा बना दिया. 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने खुद को प्रमोट कर पांचवें नंबर पर बैटिंग की और विनिंग सिक्स मारा. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी की रणनीति ने इंग्लैंड को हराकर भारत को जीत दिलाई. धोनी का यह अनूठा रिकॉर्ड आज भी अपराजय बना हुआ है.