नीरज चोपड़ा 
 नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा एक चोट के चलते बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत 28 जुलाई से होनी है. नीरज को हाल में यूजीन ऑर्गन में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई थी. यहां तक की फाइनल में भी उन्हें जांघ पर पट्टी लपेटते देखा गया था.
एक महीने के रेस्ट पर हैं नीरज
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने बताया कि नीरज की चोट के कारण उन्हें एक महीने तक रेस्ट करने के लिए कहा गया है. मेहता ने कहा, "टीम इंडिया के जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्वास्थ्य के कारण बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने में असमर्थता जताने के लिए मुझे आज अमेरिका से फोन किया था." मेहता ने कहा, "यूजीन में 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद, चोपड़ा ने सोमवार को एक एमआरआई स्कैन किया था और इसके आधार पर, उन्हें उनकी मेडिकल टीम ने एक महीने के आराम की सलाह दी थी." दरअसल नीरज को ग्रोइन इंजरी का पता चला है.
कॉमनवेल्थ के लिए तैयार थे नीरज
वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल के बाद ही नीरज ने कहा था कि चौथे थ्रो के बाद उनके थाई में थोड़ी प्रॉब्लम थी. नीरज ने उस वक्त ही बताया था कि उन्होंने पट्टी बांध कर अगला थ्रो किया था. उन्होंने कहा कि, "अभी मेडल जीतने का जोश है और वॉर्मअप हूं इसलिए पता नहीं चल रहा है. सुबह ही पता चला पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है. उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा और अगले टूर्नामेंट कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले सकूंगा."
अब रोहित यादव फेकेंगे भाला
कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का मैच 5 अगस्त को होना था. वहीं भारतीयों को भी उनसे काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि नीरज ने लगभग हर मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. लेकिन चोट की वजह से उनके न खेलने के कारण उनके फैंस काफी मायूस हैं. कॉमनवेल्थ में अब हिंदुस्तान की तरफ से अब डीपी मनु और रोहित यादव भाला फेकेंगे. अब इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी हैं.