scorecardresearch

IND vs WI ODI: 27 जुलाई से भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, 2006 के बाद नहीं हारी है टीम इंडिया, जानें शेड्यूल समेत सबकुछ

India vs West Indies ODI Seires: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज पर कब्जे के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं.

भारत और वेस्टइंडिज के कप्तान (फाइल फोटो) भारत और वेस्टइंडिज के कप्तान (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • भारत का पलड़ा वेस्टइंडिज के खिलाफ भारी

  • लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के साथ की है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी. दूसरा मुकाबला जीत के करीब पहुंच कर बारिश की वजह से ड्रॉ करने पर मजबूर हुए. अब बारी तीन वनडे सीरीज की है, जो 27 जुलाई 2023 से शुरू होने जा रही है.

मार्च 1983 में खेली गई थी पहली वनडे सीरीज
टीम इंडिया के खिलाफ अब वेस्टइंडीज को टेस्ट के बाद वनडे में भी पार पाना मुश्किल होगा. रिकार्ड्स के लिहाज से बात करें तो टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पिछले 17 सालों से कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीता है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे पहले 9 मार्च 1983 में वनडे सीरीज खेली गई थी. इसमे वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था. 1989 तक वेस्टइंडीज ने ही लगातार 5 सीरीज जीता था. 

टीम इंडिया के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने पहली बार 1994 में वेस्टइंडीज को 4-1 से हराकर पहली वनडे सीरीज जीती थी. टीम इंडिया को साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 12 वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है. सबसे ज्यादा बार किसी टीम को लगातार सीरीज में हराने का ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

वनडे सीरीज का शेड्यूल
1. पहला वनडे: 27 जुलाई 2023, बारबाडोस, शाम 7 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
2. दूसरा वनडे: 29 जुलाई 2023, बारबाडोस, शाम 7 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
3. तीसरा वनडे: 1 अगस्त 2023, त्रिनिदाद, शाम 7 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)

लाइव स्ट्रीमिंग 
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का भारत में टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी में डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. 

भारत की वनडे टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज की वनडे टीम 
शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, काइल मेयर्स, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस.