Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 में ओलिंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है. शुक्रवार को इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इसके लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने शेड्यूल को जारी करने की मंजूरी दे दी है. बता दें, ये 24 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले हैं. 19 दिनों के इस खेलों के महाकुंभ में 32 स्पोर्ट्स होंगे, जिसमें 329 मेडल इवेंट और 762 सेशन होंगे. बता दें, ओपनिंग सेरेमनी इसबार दो दिन पहले होने वाली है.
दो दिन पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी
आपको बता दें, ओपनिंग सेरेमनी से दो दिन पहले यानी 24 जुलाई को इवेंट की शुरुआत होगी. वहीं, 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. पेरिस ओलंपिक में कुल 329 मेडल इवेंट होने वाले हैं, ये पिछली बार से 10 कम हैं. टोक्यो 2020 ओलंपिक में 339 मेडल इवेंट हुए थे. 11 अगस्त को समापन समारोह होने वाला है.
कब कब खेला जाएगा कौन सा खेल?
खेलों का ये महाकुंभ 19 दिनों तक चलने वाला है. इसमें पहला इवेंट हैंडबॉल होगा. पहला गोल्ड मेडल इवेंट अगले दिन 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इसमें साइकिलिंग, जूडो, फेंसिंग, डाइविंग, रग्बी, शूटिंग, स्विमिंग और स्केटबोर्डिंग के लिए मेडल दिए जाएंगे. सभी स्विमिंग और एथलेटिक के फाइनल शाम को होंगे. पहला स्विमिंग गोल्ड मेडल 27 जुलाई को दिया जाएगा, और पहला एथलेटिक गोल्ड 2 अगस्त को दिया जाएगा.
इसके अलावा, 8 से 11 अगस्त तक, महिला और पुरुष हॉकी, हैंडबॉल, फुटबॉल, बीच वॉलीबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और वाटर पोलो के फाइनल आयोजित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि इस बार काफी कुछ नया होने वाला है. पेरिस ओलंपिक खेलों का आयोजन सीन नदी में किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब खुले में ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी.