Qila Raipur Rural Olympics
Qila Raipur Rural Olympics पंजाब में लुधियाना के किला रायपुर में खेल उत्सव चल रहा है. मिनी ओलंपिक्स के नाम मशहूर ये खेल आयोजन 2 फरवरी तक चलेगा. इस ग्रामीण ओलंपिक में देशभर से 6500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें पुरुष और महिलाओं के लिए खेल का आयोजन होगा. लुधियाना में सर्दी पड़ रही है और इस बीच खिलाड़ियों का जोश देखने को मिलेगा. इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं.
शाहाबाद की हॉकी टीम-
महिला हॉकी टीम भी तैयारी में जुटी है. इसमें से एक टीम शाहाबाद से आई हुई है. इस टीम की महिला खिलाड़ी वार्मअप कर रही हैं. उनका कहना है कि मैच के लिए बहुत प्रैक्टिस कर रही हैं. ये खिलाड़ी ना तो किसी कॉलेज से हैं और ना ही किसी स्कूल से हैं. खिलााड़ियों का कहना है कि उनको जीतकर जाना है.
आज यानी 31 जनवरी को कुल 12 इवेंट्स होंगे. जिसमें खो खो, बॉलीवुड जैसे आयोजन शामिल हैं. इस आयोजन का मकसद ग्रामीण टैलेंट को सामने लाना है.
बैलगाड़ी रेस पर फिलहाल रोक-
इस ग्रामीण ओलंपिक्स का आयोजन साल 1935 में शुरू हुआ था. इस आयोजन की सबसे बड़ा आकर्षण बैल गाड़ी रेस होता है. लेकिन इस बार इसपर रोक लगी हुई है. इसपर साल 2014 से रोक लगी हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने पशु क्रूरता को लेकर इसपर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से इसका आयोजन नहीं होता है.
साल 2019 में पंजाब विधानसभा में एक बिल पास किया गया. जिसमें किला रायपुर में बैल गाड़ी रेस के लिए विशेष परमिट की बात कही गई. लेकिन बिल जस का तस है. इसे कानून बनाने के लिए 3 सालों से प्रयास हो रहा है. अभी कुछ शर्तों के साथ बैलगाड़ी दौड़ की मंजूरी मिल गई है. इन शर्तों को इसलिए लगाया गया है, ताकि जानवरों पर क्रूरता ना हो. नियम-कायदे बन गए हैं. पशुपालन निदेशक ने सरकार के पास इसे भेज दिया है. अब सदन से पास होगा तो एक्ट बन जाएगा. उसके बाद बैलगाड़ी दौड़ होंगे.
पहले दिन हो रहे ये खेल-
इस खेल उत्सव के आयोजक करन सिंह ने बताया कि मेन्स और विमेंस हॉकी टूर्नामेंट में 8-8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा आज यानी पहले दिन इसमें बाजीगर, एक्रोबैट जैसे खेल होंगे. बाजीगर उनको कहते हैं, जो बंजारू के करतब दिखाते हैं. इसमें मटका रेस, 100 मीटर रन, कबड्डी प्रतियोगिता होगी.
इस आयोजन में 70 साल से 75 साल के बुजुर्गों की अलग दौड़ होगी. ट्रैक्टर के बड़े-बडे़ टायर्स को रोल ऑन करने वाली दौड़ होगी. इस रुरल ओलंपिक्स में बचपन में खेले जाने वाले खेलों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: