
Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी, कमेंटेटर और कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का आज ही के दिन 27 मई 1962 को मुंबई में जन्म हुआ था. रवि शास्त्री ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी बैटिंग और गेंदबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत को कई जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. रवि शास्त्री क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 जीतने वाले टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे.
रवि शास्त्री के नाम सबसे तेज डबल सेंचुरी और एक ओवर में 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड था. रवि शास्त्री जहां अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी चर्चा में रहे, वहीं संन्यास लेने के बाद भी सुर्खियों में रहते हैं. रवि शास्त्री एक तरफ जहां गंभीर दिखते हैं, वहीं दूसरी तरफ वो उतने ही रंगीन मिजाज और अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रवि शास्त्री प्यार का इजहार करने सात समुंदर पार तक चले गए थे. आज हम आपको रवि शास्त्री के जन्मदिन (Ravi Shastri Birthday) पर उनके करियर से लेकर निजी जिंदगी और अफेयर से जुड़ी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें शायद आप नहीं सुने होंगे.
लेफ्ट आर्म स्पिनर बॉलर के रूप में की थी करियर की शुरुआत
रवि शास्त्री की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल में हुई थी. यहीं से उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक चढ़ा. उन्हें अपनी स्कूल टीम की तरफ से कप्तानी करने का मौका मिला. रवि शास्त्री ने अपनी कप्तानी में साल 1977 में जाइल्स शील्ड जीती, जो कि स्कूल के इतिहास में पहली बार था.
इसके बाद रवि शास्त्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर बॉलर के रूप में की थी लेकिन जल्द ही अपने आप को शानदार ऑलराउंडर के रूप में स्थापित कर लिया. रवि शास्त्री सिर्फ 17 साल की उम्र में बॉम्बे टीम (मुंबई) से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए चयनित हुए थे. ऐसा करने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. आपको मालूम हो कि रवि शास्त्री की बहन मृदुला भी बड़ी खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने स्विमिंग और वाटर पोलो में देश का प्रतिनिधित्व किया है.
महज 21 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू
रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के लिए महज 21 साल की उम्र में नवंबर 1981 में डेब्यू मैच खेला था और उन्होंने आखिरी वनडे मैच दिसंबर 1992 में खेला था. रवि शास्त्री ने टेस्ट डेब्यू 1981 में किया था. आखिरी टेस्ट 1992 में खेला था. रवि शास्त्री शुरुआती दिनों में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर सिर्फ 18 महीने में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने लगे थे. रवि शास्त्री ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने घुटने में लगी चोट की वजह से संन्यास लिया था.
रवि शास्त्री के नाम 33 सालों तक रहा यह रिकॉर्ड
भारत के धाकड़ खिलाड़ी रवि शास्त्री के नाम 33 सालों तक एक रिकॉर्ड रहा. रवि शास्त्री ने जनवरी 1985 में एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में सबसे कम समय में दोहरा शतक (200*) अपने नाम किया था. उन्होंने मात्र 113 मिनट में दोहरा शतक जड़ दिया था. यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के क्रिकेटर शफीकउल्लाह ने 2017-18 में काबुल रीजन की ओर से खेलते हुए तोड़ा. शफीकउल्लाह ने 200 रन महज 103 मिनट में बना दिए थे
एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
रवि शास्त्री के नाम एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. ऐसा कर शास्त्री ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. इस रिकॉर्ड के बाद रवि शास्त्री भारत ही नहीं बल्कि क्रिकेट की पूरी दुनिया में फेमस हो गए थे. रवि शास्त्री ने साल 1985 में रणजी ट्रॉफी में बड़ोदा के खिलाफ 1 ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे. रवि शास्त्री को उनके खास चपाती शॉट के लिए भी जाना जाता है. शास्त्री ने पैड पर आई गेंद को फ्लिक करना शुरू किया था, जो चपाती शॉट के नाम से मशहूर हो गया.
रवि शास्त्री का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
1. रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच और 150 वनडे मैच खेले हैं.
2. रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैच की 121 पारियों में 35.79 की औसत से 3830 रन बनाए है.
3. इंटरनेशनल टेस्ट मैच में रवि शास्त्री के नाम 11 शतक, एक डबल सेंचुरी और 15 अर्धशतक शामिल हैं.
4. रवि शास्त्री ने टेस्ट मैच में कुल 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
5. रवि शास्त्री ने 150 वनडे मैचों में 29.05 की औसत से 3108 रन बनाए हैं.
6. वनडे में 4 सेंचुरी और 18 पचासा शामिल हैं. वनडे में शास्त्री ने 129 विकेट लिए हैं.
7. रवि शास्त्री के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो टेस्ट में 206 रन और वनडे में 109 रन हैं.
ऐसा रहा रवि शास्त्री का कोचिंग करियर
1. रवि शास्त्री पहली बार साल 2007 में बतौर मैनेजर भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. उनका पहला दौरा बांग्लादेश का रहा.
2. रवि शास्त्री 2014-16 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रहे.
3. रवि शास्त्री को अनिल कुंबले के बाद जुलाई 2017 में भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था.
4. 2018-19 में रवि शास्त्री की देखरेख में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती.
5. 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी भारत 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा.
6. शास्त्री का 2019 में कार्यकाल खत्म हुआ लेकिन दोबारा बीसीसीआई ने उनपर भरोसा जताया और वो 2021 तक कोच बने रहे.
7. टीम इंडिया ने रवि शास्त्री के कोच रहते 65 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की.
जब टेनिस स्टार गैब्रियला पर आया शास्त्री का दिल
6 फीट 3 इंच की लंबी कद-काठी के रवि शास्त्री अपने रोमांस को लेकर भी चर्चा में रहे. टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी (Gabriela Sabatini) से एक्ट्रेस अमृता सिंह के दीवाने रवि शास्त्री रहे. गैब्रियला ने अपने खेल के साथ-साथ शानदार लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसा कहा जाता है कि रवि शास्त्री अर्जेंटीना के टेनिस खिलाड़ी गैब्रियला सबातिनी से मिलने के लिए सात समुंदर पार अर्जेंटीना तक पहुंच गए थे. लेकिन, जब टेनिस स्टार गैब्रियला से इस क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ये रवि शास्त्री कौन है? उस समय ये भी अफवाहें उड़ी थीं कि शास्त्री ने गैब्रियला को प्रपोज किया और जिसे उन्होंने इनकार कर दिया.
अमृता सिंह के साथ भी जुड़ा नाम
रवि शास्त्री का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ भी जुड़ा था. रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो पहली बार अमृता सिंह से मिले थे तो 10 मिनट तक शरमाते रहे और कुछ बोल नहीं पाए. उस समय खबरें थी कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन ज्यादा दिन तक साथ रह नहीं पाए और अलग हो गए. अमृता सिंह ने बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान से शादी कर ली. रवि शास्त्री ने 18 मार्च 1990 को ऋतु सिंह से शादी कर ली. जिनसे उनकी एक बेटी है, जिनका नाम अलेखा शास्त्री है. रवि शास्त्री का शादी के 22 साल बाद ऋतु सिंह से तलाक हो गया.