scorecardresearch

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास... डेब्यू मैच में सैकड़ा... दोनों पारियों में शतक... ये हैं हिटमैन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma Retirement from Test Cricket: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. रोहित शर्मा वनडे में खेलते रहेंगे. रोहित के संन्यास लेने के बाद यह तय हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा. 

Rohit Sharma (photo: instagram @rohitsharma45) Rohit Sharma (photo: instagram @rohitsharma45)
हाइलाइट्स
  • वनडे में खेलते रहेंगे रोहित शर्मा

  • टी-20 फॉर्मेट से पहले ही ले चुके हैं रिटायरमेंट

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका है. टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket)  से भी संन्यास का ऐलान किया है. वह वनडे टीम में खेलते रहेंगे. आइए जानते हैं कैसा रहा है हिटमैन रोहित शर्मा का टेस्ट करियर और उनके पांच बड़े  रिकॉर्ड्स के बारे में?

इंग्लैंड सीरीज पर मिलेगा भारत को नया टेस्ट कप्तान
टीम इंडिया को इंग्लैंड में 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसी चर्चा थी रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया है. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा कुछ दिनों से खराब दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था. अब रोहित के संन्यास लेने से यह पक्का हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा. कप्तान की दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत आगे चल रहे हैं.

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
1. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं. 
2. कुल 23 टेस्ट मैचों में रोहित ने कप्तानी की है. 
3. रोहित शर्मा के बल्ले से टेस्ट मैचों में 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. 
4. रोहित शर्मा में टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए हैं. 
5. रोहित शर्मा ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए हैं.
6. रोहित शर्मा के टेस्ट मैचों में हाई स्कोर 212 रनों का रहा है. 

सम्बंधित ख़बरें

संन्यास पर क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा है. सफेद गेंद के प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में बेहद सम्मान की बात रही है. इस दौरन आप सभी से जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद. रोहित ने आगे लिखा है कि वह वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते रहेंगे.

रोहित शर्मा के नाम ये बड़े रिकॉर्ड
1. रोहित शर्मा के टेस्ट मैच में डेब्यू को लेकर एक दिलचस्प कहानी है. हिटमैन को साल 2010 में नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करना था. लेकिन टॉस से ऐन पहले उन्हें चोट लग गई थी. इसके कारण वे उस मैच में डेब्यू नहीं कर पाए थे. इसके बाद रोहित को टेस्ट मैच में डेब्यू  करने के लिए तीन साल लग गए. उन्होंने साल 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स में डेब्यू टेस्ट मैच में दमदार शतक जड़ा था. उस समय रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और 177 रनों की दमदार पारी खेली थी. इस तरह से उन्हें डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी. 

2. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है. ऐसा करने वाले वह दुनिया के गिने-चुने बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दोनों पारियों में सैकड़ा लगाया था. उन्होंने पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे. 

3. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट मैच में सतावें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनशिप का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2013 में रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 280 रनों की साझेदारी की थी. यह भारत के लिए सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. क्रिकेट की दुनिया में रोहित और अश्विन की सातवें विकेट की साझेदारी चौथे स्थान पर है.

4. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम लगातार पांच टेस्ट मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. ऐसा करने वाले वह दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं. रोहित शर्मा इस मामले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.

5. रोहित शर्मा क्रिकेट की दुनिया में अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हैं. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब तक अपने करियर में 637 छक्के लगाए हैं.