
साइना नेहवाल की पोस्ट पर सिद्धार्थ के ट्वीट पर मचा बवाल
साइना नेहवाल की पोस्ट पर सिद्धार्थ के ट्वीट पर मचा बवाल बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) ने बीते दिनों मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और भाजपा नेता सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था. अब यही ट्वीट उनके गले की फांस बन गया है, मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (The National Commission for Women)ने संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थ पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की तुरंत जांच और FIR करने का आदेश दिया है, रेखा शर्मा ने ट्विटर से एक्टर के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए भी कहा है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि आयोग इस मामले में एक्शन ले रहा है. इधर NCW ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए और एक्टर पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की FIR की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सिद्धार्थ के बारे में लिखा कि , “इस आदमी को सबक सिखाने की जरूरत है. उन्होंने ट्वीटर को टैग करके लिखा कि इस व्यक्ति का खाता अभी भी क्यों मौजूद है?.. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की तुरंत जांच और FIR करने का आदेश दिया है,
सायना के ट्वीट पर सिद्धार्थ ने किया गलत शब्दों का इस्तेमाल
पिछले दिनों सायना नेहवाल ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर ट्वीट किया था, इस ट्वीट में सायना ने लिखा था कि अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है. उन्होंने कहा था कि वह पंजाब की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं. सायना नेहवाल के इसी ट्वीट को अभिनेता सिद्धार्थ ने रीट्वीट किया था. इसके साथ ही उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया. वहीं विवाद बढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने सफाई भी दी थी. अपनी सफाई में सिद्धार्थ ने कहा था कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है. सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि शेम ऑन यू रिहाना. इसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया. एक्टर सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर लोगों ने आपत्ति जताई और महिला आयोग को इसकी शिकायत की.
सायना से मांफी मांगे सिद्धार्थ - सायना के पिता
सायना के पिता हरवीर सिंह नेहवाल ने समाचार एजेंसी ANI को बताया उन्होंने (अभिनेता सिद्धार्थ) (actor Siddharth) जो कुछ भी कहा वह बहुत गलत है, और उन्हें सायना से माफी मांगनी चाहिए.. चाहे उन्होंने जानबूझकर या अनजाने में ये टिप्पणी की हो.

सिद्धार्थ ने दी सफाई
विवाद के बाद सिद्धार्थ ने सफाई भी दी और कहा कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है. बता दें कि सिद्धार्थ ने साउथ की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. सिद्धार्थ हिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में नजर आए थे. सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. और अब वो सायना पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद सवालों के घेरे में हैं.