scorecardresearch

ट्विटर पर भिड़े हरभजन और मोहम्मद आमिर, भज्जी ने दिलाई मैच फिक्सिंग की याद

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. भारत को 10 विकेट से मिली हार के बाद से कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बदतमीजी करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं.  

ट्विटर पर भिड़े हरभजन और मोहम्मद आमिर ट्विटर पर भिड़े हरभजन और मोहम्मद आमिर
हाइलाइट्स
  • हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच छिड़ी 'ट्विटर जंग'

  • पाकिस्तानी गेंदबाज ने भज्जी को कियो ट्रोल किया

  • भारतीय स्पिनर ने स्पॉट फिक्सिंग की याद दिलाई

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. यह जीत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया खिलाफ 29 साल बाद मिली. इसके बाद से पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने बदतमीजी करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने लगे. 

हरभजन और मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर पर छिड़ा भयंकर युद्ध

ऐसे ही एक मामले में हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर पर जुबानी बहस शुरू हो गई है. दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दरअसल इस बहस की शुरुआत पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने की. आमिर ने भारत की हार पर हरभजन सिंह पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'वो ये पूछना था कि हरभजन सिंह पा जी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा? कोई नहीं होता है, आखिरकार यह सिर्फ एक खेल ही है.' 

बस फिर क्या था हरभजन सिंह का पारा भी सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने भी मोहम्मद आमिर आड़े हाथों ले लिया. हरभजन सिंह ने 19 जून 2010 में दांबुला में खेल गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो शेयर किया.  इस मुकाहले में हरभजन ने भारत को मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी. वीडियो शेयर कर भज्जी ने लिखा, ''अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर, इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है, जैसा कि तुमने कहा यह सिर्फ एक खेल ही है.'' 

आमिर भी कहां पीछे हटने वाले थे उन्होंने भी भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच का वीडियो शेयर किया.  साथ में आमिर ने लिखा, ''मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह। आपकी गेंदबाजी देख रहा था. जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे.  क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.''

आमिर ने इस वीडियो में आग में घी डालने का काम किया. फिर हरभजन सिंह ने उन्हें मैच फिक्सिंग की याद दिलाई और ट्विटर पर लिखा कि  ''लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर शर्म आती है.'' 

हरभजन सिंह की बात पर मोहम्मद आमिर ने भी पलटवार किया. मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप बड़े ढीठ हैं, मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन पहले आप को मुंह की खानी पड़ी है. अब हमें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखो. वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो.'

ये भी पढ़ें