scorecardresearch

T20 World Cup INDvsPak: भारतीय टीम का दिवाली तोहफा, आखिरी ओवर में जीती टीम इंडिया, पाक को 4 विकेट से हराया

भारत ने T20 World Cup में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हरायाय. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 53 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली. पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट अपने नाम किया, जबकि हार्दिक पंड्या ने गेंद के साथ ही बल्ले से शानदार खेल दिखाया. हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए जहां 3 विकेट अपने नाम किये तो बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए.

Virat Kohali Virat Kohali
हाइलाइट्स
  • अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने झटके तीन विकेट

  • विराट कोहली ने खेली 53 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी

भारत ने T20 World Cup में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. इंडिया टीम ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर जीता भारत ने इस मुकाबले में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के चलते जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 53 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 40 रन की उपयोगी पारी खेली. भारतीय बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती और मिडिल ओवरों में बेहतरीन बॉलिंग की. जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच पायी. इसे हासिल कर टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. 

शुरुआत में डगमगाई टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया किसी वर्ल्ड कम में उतरी है. भारत को पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. जिसका बदला इस बार टीम इंडिया ने लिया है. इसके साथ ही पिछले 15 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय टीम ने कदम भी रख दिया है. 160 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छा नहीं रहा. के एल राहुल दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. वहीं रोहित शर्मा चौथे ओवर में तो सूर्य कुमार यादव छठे ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. साथ ही अक्षर पटेल भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए और 7 वें ओवर में बाबर आजम की शानदार फील्डिंग के चलते रन-आउट हो गए हैं. 

विराट और हार्दिक पंड्या ने की 100 रन की साझेदारी
इसके बाद हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने मिलकर भारत की पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 75 गेंद पर 100 रन की साझेदारी की. हार्दिक 44 रन बनाकर 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. वहीं दिनेश कार्तिक 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को यह मुकाबला आर अश्विन ने मैच के अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर एक रन लेकर जीताया. 

शाम मसूद और इफ्तिखार अहमद ने जड़े अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही. दुसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को बाबर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. पाकिस्तान को दूसरा झटका भी अर्शदीप सिंह ने दिया. अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान 4 रन पर आउट कर वापसी का रास्ता दिखाया. इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. इन दोनों की जोड़ी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा, शमी ने इफ्तिखार अहमद को 12वें ओवर में आउट किया. शान मसूद नॉट आउट रहते हुए 52 रन की पारी खेली. 

अर्शदीप सिंह ने झटके तीन विकेट
अर्शदीप सिंह ने आज अपना पहला T20 World Cup खेला. पहले मुकाबले में ही अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके तो मोहम्मद शमी ने 1 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट अपने नाम किया.