scorecardresearch

IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल कप्तान-पंत उपकप्तान, जानें और किन खिलाड़ियों को मिली जगह 

India-South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन रखा गया है. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है? 

Team India (Photo: X @BCCI) Team India (Photo: X @BCCI)
हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से खेलेगी 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच 

  • टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर 2025 से कोलकाता में 

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज, दो वनडे मुकाबला और पांच टी-20 मैच खेलने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम की कप्तानी जहां शुभमन गिल को दी गई है, वहीं लंबे समय बाद टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. 

आपको मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पंत चोटिल हो गए थे. ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे. पंत अब एकदम फिट हो गए हैं. पंत के अलावा आकाश दीप की भी टीम में वापसी हुई है, जो पिछले सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा. 

टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन 
चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन रखा है. टीम में युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को रखा गया है. तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के जिम्मे है. स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं. 

इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
पिछले टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह नहीं मिली है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और अब वह टीम में जगह बनाने से भी चूक गए हैं. पंत को नारायण जगदीशन की जगह टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी को फिर टीम से बाहर रखा गया है. 

ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद जुड़ेंगे टीम से 
शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे.आपको मालूम हो कि गिल, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज खेल रहे हैं. यह सीरीज 8 नवंबर को खत्म होगी, जिसके बाद ये सभी खिलाड़ी टेस्ट टीम से जुड़ेंगे. उधर, कुलदीप यादव को तीसरे टी-20 मैच के बाद टीम से रिलीज किया गया है ताकि वे साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच खेलकर टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला 
1.
पहला टेस्ट: कोलकाता, 14 से 18 नवंबर 2025
2. दूसरा टेस्ट: गुवाहाटी, 22 से 26 नवंबर 2025

3. पहला वनडे: रांची, 30 नवंबर 2025
4. दूसरा वनडे: रायपुर, 3 दिसंबर 2025
5. तीसरा वनडे: वाइजैक, 6 दिसंबर 2025

6. पहला टी-20: कटक, 9 दिसंबर 2025
7. दूसरा टी-20: मुल्लांपुर, 11 दिसंबर 2025
8. तीसरा टी-20: धर्मशाला, 14 दिसंबर 2025
9. चौथा टी-20: लखनऊ, 17 दिसंबर 2025
10. पांचवां टी-20: अहमदाबाद, 19 दिसंबर 2025