scorecardresearch

IND vs ENG: बैटिंग में Yashasvi ने धोया, बॉलिंग में Jadeja ने अंग्रेजों को नचाया, Team India की Test Match में सबसे बड़ी जीत, England को 434 रनों से हराया

India Vs England 3rd Test: राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ढेर हो गई. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

Team India Team India
हाइलाइट्स
  • जडेजा ने पांच विकेट किए अपने नाम 

  • यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा

भारत (India) ने राजकोट टेस्ट मैच में शनिवार को इंग्लैंड (England ) को 434 रनों कहा हराकर इतिहास रच दिया. यह टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट में अबतक की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत में रोहित ब्रिगेड के सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई लेकिन जीत के हीरो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और यशस्वी जायसवाल ((Yashasvi Jaiswal) रहे. बैटिंग में जहां यशस्वी ने जमकर अंग्रेज गेंदबाजों को धोया तो वहीं बॉलिंग में जडेजा ने जमकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नचाया. 

जडेजा ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए. मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव को दो विकेट, जसप्रीत बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला. 

भारत ने जीत के लिए 557 रनों का दिया था लक्ष्य
राजकोट (Rajkot) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम चौथे दिन (18 फरवरी 2024) 122 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, वहीं विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

सम्बंधित ख़बरें

टीम इंडिया की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत
1. 434 रन- इंग्लैंड- राजकोट- साल 2024
2. 372 रन- न्यूजीलैंड- मुंबई- साल 2021
3. 337 रन- दक्षिण अफ्रीका- दिल्ली- साल 2015
4. 321 रन- न्यूजीलैंड- इंदौर- साल 2016
5. 320 रन- ऑस्ट्रेलिया- मोहाली- साल 2008

पहली पारी में रोहित और जडेजा ने जड़ा था शतक
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 131 रन तो रविंद्र जडेजा ने भी शतक जड़ा था. सरफराज खान ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. भारत ने पहली पाली में 445 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई थी. इस तरह से भारत को दूसरी पारी में 126 रनों की बढ़त मिली थी.

दूसरी पारी में भारत के ये बल्लेबाज चले
अपनी दूसरी पारी भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इस तरह से 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 122 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214 रन की पारी खेली, शुभमन गिल 91 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सरफराज खान ने भी 68 रनों की नाबाद पारी खेली.

भारतीय टीम ने तोड़ा अपना छक्कों का रिकॉर्ड 
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में कुल 18 छक्के लगाए. इस तरह से भारत ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का 2009 में बनाया अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम इंडिया ने उस दौरान श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में 15 छक्के लगाए थे. इतना ही नहीं राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली और दूसरी पारी मिलाकर कुल 28 छक्के लगाए. 

इस तरह से भारत ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 27 छक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अभी तक 48 छक्के लगाए हैं. अभी और दो टेस्ट मैच खेलने हैं लेकिन अभी ही भारत ने अपना 2019 में बनाया एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. भारत ने उस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 47 छक्के लगाए थे.

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकला भारत
इंग्लैंड से तीसरा टेस्ट मैच जीतते ही भारत अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दूसरे स्थान पर आ गया है. भारत के पास 7 मुकाबलों में 50 अंक हो गए हैं. इस तरह से इंडिया अंक प्रतिशत 59.52 हो गया है. न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में (अंक प्रतिशत 75.00) शीर्ष पर है. 

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन