Vaibhav Suryavanshi (Photo/Social Media)
Vaibhav Suryavanshi (Photo/Social Media)
साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. वैभव सूर्यवंशी ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. वैभव ने सिर्फ 24 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. वैभव की बल्लेबाजी ने मैच का रुख बदल दिया. सूर्यवंशी की तूफानी पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
24 गेंद, 10 छक्के, 68 रन-
अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में तूफानी पारी खेली. वैभव ने शानदार 68 रन की पारी खेली. इसके लिए वैभव ने सिर्फ 24 गेंदों का सामना किया. इस दौरान सूर्यवंशी ने 10 छक्के लगाए और 1 चौका जड़ा. वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 283.33 का रहा. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. इसके बाद 5वीं गेंद पर फिर से छक्का लगाया.
19 गेंद में सूर्यवंशी का अर्धशतक-
इस तूफानी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए. इस दौरान वैभव ने एक भी चौका नहीं लगाया. मैच में एक समय ऐसा भी आया, जब सूर्यवंशी के छक्के की वजह से खेल रोकना पड़ा. सूर्यवंशी ने जब 7वां छक्का लगाया तो गेंद मैदान के बाहर चली गई. काफी देर ढूंढने के बाद भी गेंद नहीं मिली. इसके बाद गेंद बदली गई और आगे का खेल शुरू हुआ.
साउथ अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी-
दूसरे अंडर-19 वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. पूरी टीम 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम ने 245 रनों का स्कोर खड़ा किया. जॉनसन रोवेल्स ने शानदार शतक बनाया. उन्होंने 114 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए. इसके अलावा डेनियल बॉसमैन ने 31 रन बनाए.
टीम इंडिया के गेंदबाज किशन कुमार सिंह ने 4 विकेट हासिल किया. जबकि आरएस अंबरीश ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा कनिष्क चौहान, खिलान पटेल और दीपेश ने 1-1 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: