Vinesh Phogat Wins Bronze Medal In Wrestling World Championships 2022
Vinesh Phogat Wins Bronze Medal In Wrestling World Championships 2022 देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने बेलग्रेड में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का खाता खोला. उन्होंने यूरोपियन चैंपियन जॉना मैलमग्रेन को बिना किसी परेशानी के 8-0 से शिकस्त देते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार दो बार कांस्य पदक जीतने वाली विनेश फोगट भारत की पहली महिला रेसलर बन गईं हैं और ओवरऑल दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं. इसके साथ ही विनेश ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
स्वीडन की पहलवान को दी शिकस्त
हालांकि विनेश फोगाट की चैंपियनशिप में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्हें किस्मत का थोड़ा साथ मिला और विनेश को हराने वाली पहलवान फाइनल में पहुंच गई. जिससे विनेश को रेपेचाज राउंड में मौका मिला.
इसके बाद विनेश फोगाट ने दमदार वापसी की. सबसे पहले विनेश ने एशियन चैंपयिनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट कजाखस्तान की एशिमोवा को 4-0 से हराया. अगले राउंड में विनेश को अजरबैजान की खिलाडी से वॉकओवर मिला और भारतीय स्टार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जगह मिली. यहां विनेश ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और स्वीडन की पहलवान को शिकस्त देकर कांस्य पदक जीत लिया.
2019 में भी जीता था ब्रॉन्ज मेडल
विश्व चैंपियनशिप में विनेश ने लगातार दूसरी बार देश को कांस्य पदक दिलाया है. विनेश ने इससे पहले 2019 की चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. बता दें कि विनेश की क्वालिफिकेशन दौर में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग के हाथों 0-7 से हार हुई थी. उसके बाद विनेश ने टूर्नामेंट में दमदार वापसी की.