scorecardresearch

Virat Kohli Net Worth: क्रिकेट से करोड़ों तक का सफर... जानिए विराट कोहली की नेटवर्थ

2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली आज दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.

He further wrote that even though this decision wasn't an easy one, it felt right. He further wrote that even though this decision wasn't an easy one, it felt right.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास की घोषणा कर दी है. यह फैसला इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से कुछ दिन पहले आया है, जो 20 जून 2025 से शुरू हो रही है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की. यह घोषणा भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद आई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली की संपत्ति और कमाई
2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली आज दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. StockGro की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की संपत्ति 255 करोड़ रुपये है. इस सेलिब्रेटी कपल की कुल संपत्ति ₹1,250 करोड़ से ज्यादा है. 

क्रिकेट से कमाई

  • BCCI A+ कॉन्ट्रैक्ट: सालाना 7 करोड़ रुपये
  • मैच फीस: टेस्ट: 15 लाख प्रति मैच रुपये
  • वनडे: 6 लाख रुपये
  • T20: 3 लाख रुपये
  • IPL: विराट RCB के लिए 2008 से खेलते आ रहे हैं. शुरुआती सैलरी (2008) 12 लाख रुपये थी. 2018 से 2021 तक 17 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रही और उनकी वर्तमान सैलरी (2025) 21 करोड़ रुपये है. OneCricket की रिपोर्ट के मुतबिक उनकी कुल IPL कमाई 212.44 करोड़ रुपये है. 

ब्रांड एंडोर्समेंट्स: "एंडोर्समेंट किंग"
विराट कोहली के पास 30 से अधिक ब्रांड्स का पोर्टफोलियो है. 

  • MRF Tyres: 100 करोड़ रुपये (8 साल की बैट स्पॉन्सरशिप)
  • Puma: 110 करोड़ रुपये (8 साल की डील)
  • Audi India: 5 करोड़ रुपये

अन्य ब्रांड्स में Myntra, Tissot, Boost, Head & Shoulders, Pepsi, Nestle, Colgate, Reebok आदि शामिल हैं. उनकी एंडोर्समेंट से होने वाली कुल कमाई सैकड़ों करोड़ में है.

क्रिकेट के बाहर विराट की दुनिया

  • One8 by Puma: परफ्यूम्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और One8 Commune कैफे की चेन.
  • WROGN: खुद का फैशन ब्रांड
  • Chisel Fitness: जिम चेन (90 करोड़ का निवेश किया है)
  • Nueva Restaurant: नई दिल्ली स्थित प्रीमियम डाइनिंग रेस्टोरेंट
  • स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स: FC Goa (ISL), UAE Royals (टेनिस), Bengaluru Yodhas (Pro Wrestling League)
  • स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट्स: Rage Coffee, Digit Insurance, Blue Tribe (प्लांट-बेस्ड मीट स्टार्टअप, अनुष्का के साथ), Sport Convo (UK)

विराट और अनुष्का: पावर कपल
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री हैं और एक होशियार बिजनेसवुमन भी. उनकी नेट वर्थ 255 करोड़ रुपये है, जो उनकी फिल्मों, प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz, और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आती है. दोनों की संयुक्त संपत्ति 1,250 करोड़ से ज्यादा है.

लग्जरी प्रॉपर्टीज

  • गुरुग्राम में बंगला: 10,000 स्क्वेयर फीट, कीमत 80 करोड़ रुपये
  • मुंबई का अपार्टमेंट: 7,000 स्क्वेयर फीट, कीमत 34 करोड़ रुपये

विराट कोहली फाउंडेशन
भले ही उनके पास Audi, Bentley और Mercedes जैसी महंगी कारें हों, कोहली का ज़मीन से जुड़ा रवैया उनके Virat Kohli Foundation (VKF) के ज़रिए दिखता है. यह फाउंडेशन 2013 में शुरू की गई थी. VKF का उद्देश्य खेलों का विकास, स्वास्थ्य, और शिक्षा के क्षेत्र में मदद करना है, खासकर गरीब बच्चों और युवा एथलीट्स के लिए.