
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित ब्रिगेड ने अपने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीते हैं. रविवार को दिवाली के शुभ अवसर पर टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर लीग स्टेज खत्म किया. आइए आज जानते हैं लीग स्टेज में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया है और कौन सबसे अधिक विकेट लिया है?
लीग चरण में किंग कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
लीग चरण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के नाम रहा. किंग कोहली ने नौ मैच खेलते हुए नौ पारियों में 99.00 की औसत से सर्वाधिक 594 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक निकले. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 591 रन के साथ दूसरे नंबर पर, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र 565 रन के साथ तीसरे, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 503 रन के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 499 रन के साथ पांचवें स्थान पर रहे.
सर्वाधिक विकेट लेने वालों में बुमराह शामिल
लीग चरण में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा के नाम रहा. उन्होंने नौ पारियों में सर्वाधिक 22 विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 21 विकेट के साथ दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी 18 विकेट के साथ तीसरे, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 18 विकेट के साथ चौथे और भारत के जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर रहे.
सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम
लीग चरण में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा. उन्होंने लीग चरण में नौ मैच खेलते हुए कुल नौ पारियों में 24 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 22 छक्के के साथ दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 21 छक्के के साथ तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 20 छक्के के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 20 छक्के के साथ पांचवें स्थान पर रहे.
सर्वाधिक चौके लगाने वालों में भी हिटमैन आगे
लीग चरण में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यानी हिटमैन सबसे आगे रहे. उन्होंने नौ पारियों में 58 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 57 चौके के साथ दूसरे, टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली 55 चौके के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र 52 चौके के साथ चौथे और कीवी टीम के डेवोन कॉनवे 51 चौके के साथ पांचवें स्थान पर रहे.
भारत ने इस साल वनडे में लगाए 215 छक्के
भारत के 2023 में वनडे फॉर्मेट में कुल 215 छक्के हो गए हैं. टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गई. उसने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विंडीज ने 2019 में 215 छक्के लगाए थे. इस मामले में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है. उसके खिलाड़ियों ने 2023 में 203 छक्के लगाए थे. न्यूजीलैंड ने 2015 में 179 छक्के लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में 165 छक्के उड़ाए हैं.
टीम इंडिया ने 2003 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ा
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में लगातार नौ जीत हासिल की है. उसने 2003 के प्रदर्शन में सुधार किया है. तब भारत ने लगातार आठ मैच जीते थे. विश्व कप में लगातार मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है. उसने 2003 और 2007 में 11 मुकाबलों में जीत हासिल की थी.
भारत ने 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
भारत ने विश्व कप के अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड्स को हराते ही अपने नाम साल 2023 में 24वीं जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही उसने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत इससे पहले 1998 में 24 मैच जीता था. उसे 2013 में 22 मैचों में जीत मिली थी.
विश्व कप में तीसरी बार नौ खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी
भारत के नौ खिलाड़ियों ने इस मैच में गेंदबाजी की. विश्व कप में तीसरी बार एक टीम ने नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. सबसे पहले 1987 में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पेशावर में नौ खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई थी. न्यूजीलैंड ने उसके बाद 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में नौ खिलाड़ियों को गेंद थमाया था. अब 31 साल बाद भारत ने ऐसा किया है.