Virat Kohli with Pooja
Virat Kohli with Pooja इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर जितने आक्रामक और गुस्सैल दिखते हैं. ऑफ फील्ड वो इतने ही शांत हैं. विराट कोहली को उनके फैंस हमेशा लोगों की मदद करने के लिए जानते हैं. लेकिन जिस खबर का हम जिक्र कर रहे हैं उसे जानकर आपके दिल में विराट कोहली के लिए प्यार और भी बढ़ जाएगा. दरअसल, विराट 9 साल की बच्ची पूजा बिश्नोई की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठा रहे हैं. इसका बारे में खुद पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया है.
ट्विटर पर किया है रिजल्ट शेयर
आपको बता दें कि पूजा बिश्नोई ने हाल ही में ट्विटर पर अपना 5वीं क्लास का रिजल्ट शेयर किया है. जिसमें लड़की को 76.17 फीसदी अंक मिले हैं. इसके साथ ही लड़की ने रिजल्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम लिया है.
पूजा बिश्नोई ने ट्विटर पर अपनी पांचवीं क्लास का रिजल्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “आज मेरे 5th क्लास का रिजल्ट आया है व 76.17% बनाएं है. विराट कोहली सर को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने मुझे देश की 2nd Rank वाली स्कूल में एडमिशन दिलाया. थैंक यू.
बड़े होकर एथलीट बनने का है सपना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा बिश्नोई का सपना है कि वह बड़ी होकर एक शानदार एथलीट बने, जिसमें विराट कोहली उसकी पूरी मदद कर रहे हैं. विराट कोहली फाउंडेशन इस 9 साल की बच्ची के ट्रेनिंग, यात्रा और रहने-खाने का पूरा खर्च उठा रही है. इतना ही नहीं विराट ने पूजा को राजस्थान के जोधपुर में एक फ्लैट भी दिया है.
पूजा का नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
आपको बता दें कि 9 साल की पूजा बिश्नोई ने महज 3 साल की उम्र में एथलीट बनने का सपना देखा था. 8 साल की उम्र में इस लड़की ने 3 किलोमीटर की दौड़ 12.50 मिनट में पूरी की, जिसके बाद पूजा के नाम पर अंडर 10 का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. पूजा को दुबई सरकार की ओर से आयरन अवॉर्ड भी मिल चुका है.