धवन
धवन इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. वहीं मैदान के बाहर भी खिलाड़ियों की मौज मस्ती जारी है. टीम इंडिया और पंजाब किंग्स के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी इन दिनों फुल मस्ती के मूड में हैं. हाल ही में धवन ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए हैं.
जब लड़की ने छोड़ा तो क्या बोले धवन
इस इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि जब एक लड़की ने उन्हें रिजेक्ट किया तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया. शिखर धवन ने बताया कि एक बार मैंने लड़की को प्रपोज किया तो उसने मुझे को मना कर दिया, उस वक्त में रंग थोड़ा सांवला था, तब मैंने उसे जवाब दिया कि तूने कोहिनूर छोड़ दिया.
फैन ने कराया है पूरे शरीर पर टैटू
इस इंटरव्यू में धवन ने अपने फैंस के किस्से भी शेयर किये. उन्होंने बताया कि उनके कुछ फैंस हैं, जिन्होंने बिल्कुल उनकी तरह का लुक रखा है. इतना ही नहीं धवन का एक फैन तो ऐसा है, जिसने अपने पूरे शरीर पर धवन और उनके जर्सी नंबर का टैटू बनवा रखा है.
फैंस कर रहे थे बस का पीछा
धवन जिस वक्त इंटरव्यू दे रहे थे, उस वक्त वो टीम की बस में ट्रेवल कर रहे थे. उस बस में उनके फैंस उनका पीछा कर रहे थे. तभी एक लड़की की कार भी उनके बगल से जा रही थी, जिसके लिए धवन ने गाना भी गाया.
आईपीएल में तीन मैच खेल चुके हैं धवन
बता दें कि धवन ने अब तक आईपीएल 2022 के तीन मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 92 रन बनाए है. वहीं हाल ही में धवन ने भारत के सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप किया है. इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे पीछे हैं.