
दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 36 साल के विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं. हालांकि कोहली वनडे खेलते रहेंगे. इस क्रिकेटर की बचपन की पसंदीदा एक्ट्रेस कौन हैं? कोहली को क्या खाना पसंद है? उनकी पहली आईपीएल कमाई कितनी थी? चलिए आपको इन सवालों के जवाब बताते हैं.
कोहली की बचपन की पसंदीदा एक्ट्रेस-
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा के साथ एक इंटरव्यू शूट किया था. जिसमें उन्होंने बचपन की पंसदीदा एक्ट्रेस के बारे में बताया था. जब कोहली से पूछा गया कि उनको कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस पंसद है तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए अनुष्का शर्मा फेवरिट हैं और रहेंगी. उन्होंने बताया कि अगर बचपन की बात की जाए तो मैं किरण खेर को उनकी एक्टिंग के लिए पसंद करता था, जो काफी अलग तरह के किरदार निभाती थीं. कोहली ने बताया कि आमिर खान उनके पसंदीदा एक्टर हैं. कोहली ने बताया कि उनका पसंदीदा गाना किन्ना सोणा है. जबकि बचपन में वो 'कल हो न हो' को पसंद करते थे.
कोहली का पसंदीदा खाना-
इस इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपने पसंदीदा खाना के बारे में भी बताया था. कोहली से जब पूछा गया कि उनको बचपन में क्या खाना पसंद था और अब क्या पसंद है? इसपर कोहली ने बताया कि बचपन में उनको छोले भटूरे पसंद थे. लेकिन अब घर का खाना पसंद करते हैं.
IPL की पहली कमाई-
विराट कोहली ने जियोहॉटस्टार पर अपनी आईपीएल की पहली कमाई के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि पहला साल काफी उत्साह से भरा था, क्योंकि सबकुछ नया था. फ्रेंचाइजी क्रिकेट की वजह से हमें दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिनको हम आदर्श मानते थे. जब पहली बार नीलामी हुई थी, तब हम मलेशिया के कुआलालंपुर में थे. हमे प्रथम श्रेणी खिलाड़ी मानते हुए 20 लाख रुपए में खरीदा गया था. हम खुशी से पागल हो गए थे कि हमें 20 लाख रुपए मिले हैं, क्योंकि ये किसी सपने जैसा था.
शतक के बाद लॉकेट चूमना-
विराट कोहली जनवरी 2018 के बाद से शतक बनाने के बाद लॉकेट चूमते हैं. उनको पहली बार साउथ अफ्रीका में 153 रनों की पारी खेलने के बाद लॉकेट चूमते हुए देखा गया था. दरअसल कोहली जिस लॉकेट को अपने गले में पहनते हैं, वह उनकी वेडिंग रिंग है. इस लॉकेट के बारे में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बताया था कि ये विराट के प्यार की निशानी है और वह ऐसा करके अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हैं.
जब अनुष्का शर्मा के सामने रोए थे विराट-
विराट कोहली ने जितन सप्रू के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एशिया कप 2022 में शतक लगाने के बाद वह अनुष्का शर्मा के सामने भावुक हो गए थे. कोहली ने बताया था कि ईमानदारी से कहूं तो 100 रन बनाने से पहले मुझे लगा कि नहीं हो पाएगा और मेरे अभी 94 रन हुए हैं, फिर अनुष्का की बातें याद आई औ मुझे लगा कि मैं शायद यह कर सकता हूं और अगली गेंद पर 6 रन मिल गए. मैं इस पल के लिए दो साल से अनुष्का के सामने रो रहा था? कोहली ने बताया कि यह पल बहुत खास था और वह खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे थे, क्योंकि ये खुशी के आंसू थे.
ये भी पढ़ें: