scorecardresearch

इकलौते टी20 मैच में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जाने कब और कहां देख पाएंगे मैच

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भारत को महिला क्रिकेट की अच्छी टीम बताते हुए कहा कि उनसे खेलना विश्व कप की तैयारी के लिये बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस श्रृंखला के जरिये विश्व कप से पहले सही टीम तलाशना है. हम आक्रामक खेल दिखाकर जीतने की कोशिश करेंगे.’’

Indian Women Cricket Team Indian Women Cricket Team
हाइलाइट्स
  • कहां और कब देख पाएंगे मैच 

  • विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है मैच 

भारत के लिए महिला क्रिकेट टीम एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी की शुरुआत बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच से होगी. विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे की छह मैचों की सीरीज 12 फरवरी से शुरू होगी. भारतीय टीम की कमान इस बार हरफनमौला हरमनप्रीत कौर के हाथ में है. दोनों टीमों का इरादा आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर जीत दर्ज करने का होगा. कोरोना के खतरे को कम करने के लिये सभी मैच क्वींसटाउन में कराये जायेंगे. भारतीय टीम क्राइस्टचर्च में दस दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद क्वींसटाउन पहुंच गई है. 

कहां और कब देख पाएंगे मैच 

न्यूजीलैंड और भारत के बीच एकमात्र T20 मैच बुधवार, 9 फरवरी को खेला जाएगा. यह सुबह 05:30 बजे (IST) शुरू होगा. दोनों देशों के बीच T20 मैच क्वीन्सटाउन के जॉन डेविस ओवल में होगा. न्यूजीलैंड बनाम भारत महिला मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. वनडे कप्तान मिताली राज ने कहा कि इन छह मैचों के जरिये मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व कप के लिये कोर खिलाड़ियों का पता लगेगा.

विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है मैच 

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भारत को महिला क्रिकेट की अच्छी टीम बताते हुए कहा कि उनसे खेलना विश्व कप की तैयारी के लिये बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस श्रृंखला के जरिये विश्व कप से पहले सही टीम तलाशना है. हम आक्रामक खेल दिखाकर जीतने की कोशिश करेंगे.’’ टी20 मैच नहीं खेल रही मिताली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘यह अलग प्रारूप है. टीम जीत की पूरी कोशिश करेगी. इससे हमें विकेट की जानकारी हो जायेगी और यह भी पता चलेगा कि प्रदर्शन में कहां सुधार की गुंजाइश है.’’