scorecardresearch

Women's Cricket World Cup 2025: 8 टीमें... 31 मुकाबले, महिला क्रिकेट विश्वकप का आगाज 30 सितंबर से, टीम इंडिया और पाकिस्तान में 5 अक्टूबर को होगी टक्कर, जानें महिला वर्ल्ड कप के बारे में सबकुछ 

ICC Women's ODI World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का आगाज 30 सितंबर 2025 से होगा. भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इस बार महिला विश्वकप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर 5 अक्टूबर को होगी. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी. 

Indian Women's Cricket Team (File Photo: PTI) Indian Women's Cricket Team (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप का खेला जाएगा पहला मैच 

  • भारत और पाकिस्तान के मैच खेले जाएंगे श्रीलंका में

महिला क्रिकेट विश्वकप का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है, जो 2 नवंबर 2025 तक चलेगा. इस बार महिला विश्वकप में भारत सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे. 29 और 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 2 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को दी गई है. मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच खेला जाएगा. इस विश्वकप में टीम इंडिया और पाकिस्तान में टक्कर 5 अक्टूबर को होगी. भारत और पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. 

ये टीमें ले रहीं हिस्सा
भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 में हिस्सा ले रही हैं. इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 7-7 मैच खेलेंगी. 26 अक्टूबर तक राउंड रॉबिन में 28 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. पहले सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम का सामना नंबर-4 टीम से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच टक्कर होगी. दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

कितने बजे से शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं मुकाबले 
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर को मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे शुरू होगा. अन्य सभी मैच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होंगे. भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में दोपहर 3 बजे से ओपनिंग मैच खेला जाएगा. भारत में सभी मैचों का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. आप स्टार नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप पर सभी मुकाबले लाइव देख सकेंगे. 

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के मैच 
1. भारत बनाम श्रीलंका: 30 सितंबर, गुवाहाटी
2. भारत बनाम पाकिस्तान: 5 अक्टूबर, कोलंबो
3. भारत बनाम स. अफ्रीका: 9 अक्टूबर, विशाषापट्टनम
4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 12 अक्टूबर, विशाषापट्टनम
5. भारत बनाम इंग्लैंड: 19 अक्टूबर, इंदौर
6. भारत बनाम न्यूजीलैंड: 23 अक्टूबर, नवी मुंबई
7. भारत बनाम बांग्लादेश: 26 अक्टूबर, नवी मुंबई

ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक 7 बार चैंपियन 
1.
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप पर सबसे अधिक 7 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम कब्जा जमा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया साल 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में चैंपियन रह चुका है.
2. इंग्लैंड टीम चार बार विजेता रही है. यह टीम साल 1973, 1993, 2009 और 2017 में चैंपियन बन चुकी है.
3. न्यूजीलैंड टीम एक बार साल 2000 में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा चुकी है.

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज मनी
1. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी को पिछली बार से 4 गुना तक बढ़ा दिया है. 
2. इस बार टूर्नामेंट में शामिल टीमों के बीच करीब 122 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे. 
3. वर्ल्ड कप 2025 को जीतने वाली टीम को 39.50 करोड़ रुपए मिलेंगे.
4. उपविजेता टीम को 19.75 करोड़ रुपए मिलेंगे. 
5. सेमीफाइनल हारने वाली टीम को 9.87 करोड़ रुपए मिलेंगे.
6. ग्रुप स्टेज में हर जीत पर टीम को 30.25 लाख रुपए मिलेंगे. 
7. पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीम को करीब 62-62 लाख रुपए मिलेंगे. 
8. 7वें और 8वें नंबर पर रहने वाली टीम को करीब 22-22 लाख रुपए दिए जाएंगे.

महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे.