Women's Premier League 2023
Women's Premier League 2023 Women’s Premier League 2023: भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई में खेला जाएगा. 13 फरवरी को 409 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. महिला प्रीमियर लीग प्लेयर नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉट लिस्ट किया गया है. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलौर, दिल्ली और लखनऊ की टीमें हैं. टूनामेंट के सभी 22 मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी.वाई स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए 409 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कुल कैप्ड खिलाड़ी 202 और अनकैप्ड खिलाड़ी 199 खिलाड़ी हैं. पांचों टीमें अधिकतम 90 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं जिसमें से अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ियों हो सकते हैं.
किस श्रेणी में कौन सा खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग 2023 में अधिकतम 50 लाख रुपए की श्रेणी है. इस श्रेणी में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर -19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा के साथ 20 ओर खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसके अलावा एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिआंड्रा डॉटिन जैसी कुछ मशहूर खिलाड़ियों ने भी अपने आप को 50 लाख रुपए की श्रेणी में रखा है. साथ ही 30 खिलाड़ियों को 40 लाख रुपये की श्रेणी में रखा है.
महिला प्रीमियर लीग टीमें और उनके मालिकों के नाम
पहला महिला प्रीमियर लीग के लिए पांच कंपनियों ने फेंचाइंजी को खरीदा है. अहमदाबाद टीम को अडानी ग्रुप ने . मुंबई इंडियस ने 912.99 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 901 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स ने 810 करोड़ और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ की टीम को 757 करोड़ रुपयें में खरीदा है.
यहां देखें महिला प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैच
बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2023 के मीडिया अधिकार की निलामी कर दी है. वायकॉम 18 ने वीमेन्स इंडियन प्रीमियर लीग ने पांच सालों के लिए 951 करोड़ रुपए में मीडिया राइट्स को खरीदा है.