scorecardresearch

Happy Birthday Zaheer Khan: वो इंजीनियर क्रिकेटर, जिसने भारतीय गेंदबाजी को दी धार

Happy Birthday Zaheer Khan: पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले जहीर को क्रिकेट का काफी जनून था. इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर क्रिकेट चुना. उनके जन्मदिन पर जानिए जहीर खान के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य.

Happy Birthday Zaheer Khan Happy Birthday Zaheer Khan

जहीर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2000 में भारत के लिए खेलना शुरु किया था और 2014 में उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. जहीर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2 साल तक आईपीएल में खेले. बता दें कि जहीर खान को क्रिकेट का इतना जनून था कि उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर क्रिकेट को चुना. इंजीनियर अक्सर कुछ नई खोज करते हैं. ज़हीर ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में 'नकल बॉल' का आविष्कार किया.

'नकल बॉल' का अविष्कार

साल 2004-05 के दौरान ज़हीर खान के करियर का खराब फेस चल रहा था. उस वक़्त उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था. इसी वक़्त उन्होंने इस 'नकल बॉल' की खोज की थी. लंबे समय तक भारतीय टीम के पेस अटैक के अगुआ रहे जहीर 2003 और 2011 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

जहीर खान के नाम हैं कई रिकॉर्ड

ज़हीर ने अपने शानदार करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं और अनगिनत मैच जीतने वाले स्पैल फेंके. उनके जन्मदिन के अवसर पर, उनके करियर पर एक नज़र डालते हैं. 

तेज गेंदबाजों में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में जहीर खान का नाम आता है. रिटायरमेंट के 7 साल बाद भी वो रिकॉर्ड आज भी जहीर खान के नाम है. इस रेस में पहले नंबर कपिल देव हैं, जिन्होंने 356 मैचों में 687 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद जहीर खान ने 303 इंटरनेशनल मैचों में 597 विकेट अपने नाम किया है. जहीर के बाद दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले इशांत शर्मा का नंबर आता है. जिन्होंने 434 विकेट अपने नाम किया है. इशांत अभी भी भारत के लिए खेलते हैं, फिलवाल वो टीम से बाहर हैं. 

ओवरऑल बात करें तो, अनिल कुंबले 953 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और उनके बाद हरभजन सिंह हैं. जिनके नाम 707 विकेट दर्ज हैं. कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं, जबकि आर अश्विन 659 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं.

सबसे तेज 250 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

जहीर वनडे में 250 विकेट पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं. जहीर के आगे अजित अगरकर हैं. उन्होंने 163वीं पारी में अपना 250वां विकेट लिया. वहीं जहीर ने 180 मैचों में अपने 250 वनडे विकेट पूरे किए. इसके बाद जवागल श्रीनाथ (182) और अनिल कुंबले (189)का नंबर आता है.

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के थे कप्तान

आईपीएल में कुछ ही 'गेंदबाज कप्तान' हुए हैं और जहीर खान का नाम भी उस सूची में शामिल है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2016 और 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी की. 2017 में, करुण नायर ने भी दिल्ली की कप्तानी की, जब जहीर कुछ मैचों के लिए बाहर बैठे थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम की कप्तानी करते हुए एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया. क्योंकि ऐसे बहुत कम गेंदबाज हैं, जिन्होंने पूर्णकालिक रुप से आईपीएल में टीम का नेतृत्व किया है.

फिल्मी रही है लव लाइफ

जहीर की निजी जिंदगी में भी लव लाइफ काफी फिल्मी रही है. जहीर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से पांच साल पहले शादी की थी. जहीर ने एक ही साल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा और उसी वर्ष शादी भी रचाई. यह साल 2017 था. कहा जाता है कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में मिले थे. इसके बाद से दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए.