scorecardresearch

105 साल की दादी का कमाल, 100 मीटर...200 मीटर रेस में जीता गोल्ड

इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा और हौसला हो तो उम्र भी आड़े नहीं आती. किसी भी उम्र में वो कुछ भी हासिल कर सकता है. चरखी दादरी के गांव कादमा की रहने वाली 105 साल की रामबाई ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. रामबाई ने हाल ही में गुजरात के वडोदरा में हुई राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया है. राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में वो इस उम्र में भी इतनी तेज दौड़ीं कि महज 45 दशमलव 40 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूर कर ली औऱ ये कमाल करते हुए उन्होंने मान कौर का रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बना दिया रामबाई के इस उम्र में रिकार्ड बनाने और जीत पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी बधाई दी है.

If a person has the passion and courage to do something, then even age does not come in the way. He can achieve anything at any age. 105-year-old Rambai, a resident of village Kadma in Charkhi Dadri, has proved this to be true. Rambai has recently created a new world record in the 100 meters race in the national level athletics competition held in Vadodara, Gujarat. In the National Open Masters Athletics Championship, she ran so fast even at this age that she completed the 100 meters race in just 45.40 seconds and while doing this amazingly, she broke Mann Kaur's record and made a new record at this age of Rambai. Haryana CM Manohar Lal Khattar has also congratulated on making and winning.