scorecardresearch

Agenda Aaj Tak 2025: वर्ल्ड कप जीतने के बाद कितनी बदली खिलाड़ियों की जिंदगी, जेमिमा, शेफाली और दीप्ति ने सुनाए किस्से

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के सूखे को खत्म करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस खास मौके पर Good News Today के शो 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं' में वर्ल्ड चैंपियन Shafali Verma, Deepti Sharma और Jemimah Rodrigues ने अपनी जीत और संघर्ष की कहानियां साझा कीं। Deepti Sharma ने WPL ऑक्शन में UP Warriorz द्वारा 3.2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने और 'Player of the Tournament' बनने पर खुशी जताई। वहीं, Shafali Verma ने बताया कि कैसे बचपन में उन्होंने अपने बीमार भाई Sahil की जगह बाल कटवाकर लड़कों के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 'Player of the Series' बनीं। Jemimah Rodrigues ने मुंबई के बांद्रा में अपने स्वागत का किस्सा सुनाया।