आगरा की रहने वाली राशि का इंडियन टीम में सेलेक्शन होने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है.अब उम्मीद है कि जल्द दी जीत का सेहरा बांध कर राशि वापस लौटेंगी. आगरा की रहने वाली राशी कनौजिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई हैं. राशी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच की श्रंखला में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं..परिवार में इस उपलब्धि को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
Rashi, a resident of Agra, is happy in her family after being selected for the Indian team. Rashi Kanojia, a resident of Agra, has become a part of the Indian women's cricket team. Watch the video to know more.