scorecardresearch

Indian Women Cricket Team में हुआ Agra की Rashi Kanojia का सेलेक्शन, पूरे इलाके में जश्न का माहौल

अब खबर देश की बेटियों की ऊंची उड़ान से जुड़ी हुई. आगरा की रहने वाली बेटी राशि का सेलेक्शन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हो गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल है. बेटी के सेलेक्शन पर परिवार फूले नहीं समा रहा. राशी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच की श्रंखला में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं..परिवार में इस उपलब्धि को लेकर जबरदस्त उत्साह है.

Now the news is related to the high flight of the daughters of the country. Rashi, a resident of Agra, has been selected in the Indian women's cricket team. After which there is an atmosphere of celebration in the whole area