के.एल.राहुल के बाद टीम इंडिया का एक और क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध गया है. इस बार बैचलर की लिस्ट से अक्षर पटेल का नाम हट गया. वो गुजरात के वडोदरा में एक शादी समारोह के दौरान शादी के बंधन में बंध गए. इस दौरान शादी समारोह में रौनक़ देखते ही बन रही थी. बताया जाता है कि अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा एक-दूसरे को काफ़ी लंबे समय से डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए. मेहा पटेल पेशे से एक न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. उनसे शादी के लिए ही अक्षर ने टीम इंडिया से छुट्टी ली है.
This time Akshar Patel's name was removed from the bachelor's list. They tied the knot during a wedding ceremony in Vadodara, Gujarat. Watch this video To know more.