पंजाब के मोहाली की रहने वाली अमनजोत कौर का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है. यह उपलब्धि अमनजोत की आठ साल की कड़ी मेहनत का परिणाम है. अमनजोत कौर पहले भी भारत के लिए वनडे मैच खेल चुकी हैं. वह भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला विश्व कप क्रिकेट में भाग लेंगी. उन्होंने आठ वनडे मैचों में 78 रन बनाए और 12 विकेट लिए हैं. वहीं, 15 टी20 मैचों में 162 रन और छह विकेट झटके हैं।.घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर जगह मिली है.