scorecardresearch

Asian Games 2023: एशियन गेम्स की तैयारियां तेज, मुंबई के जूहु चौपाटी पर चल रही सेलिंग प्रतियोगिता

देश में सितंबर के महीने में एशियन गेम्स होने हैं. जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. मुंबई के जूहु चौपाटी पर इन दिनों सेलिंग प्रतियोगिता चल रही है. इस खेल से जुड़े देशभर के खिलाड़ी यहां जुटे हैं. अगले कुछ दिनों तक खेलों का ये महामेला वहां चलेगा. इसमें जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी और टीमें एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी.

Asian Games are to be held in the country in September. For which preparations have intensified. These days a sailing competition is going on at Juhu Chowpatty in Mumbai. Players from all over the country associated with this game have gathered here. Watch this video To know more.