मंगलवार यानि कल 1 अगस्त से सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरु हो रही है. जिसमें दो साल की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और किंदाबी श्रीकांत हिस्सा ले रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि सुपर 500 टूर्नामेंट के तौर पर अपग्रेड किए गए इस टूर्नामेंट के जरिए सिंधु और श्रीकांत अपना खोया फॉर्म हासिल करेंगे और विश्व चैंपियनशिप के लिए खुद को तैयार करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन चैंपियन शिप में निगाहें प्रणय और लक्ष्य सेन पर भी होंगी.
The Australian Open Badminton Championship is starting in Sydney from Tuesday i.e. tomorrow, August 1. In which two-year Olympic medalist PV Sindhu and Kindabi Srikanth are participating. It is expected that through this tournament,