scorecardresearch

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आविनाश साबले ने रच दिया इतिहास, स्टीपलचेज के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने बीते सोमवार को पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ इवेंट में अपनी हीट में पांचवे स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई. वो इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. साबले ने दूसरी हीट में आठ मिनट,15.43 सेकंड के समय के साथ पांचवां स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा का फाइनल भारतीय समय के अनुसार 7 तारीख को देर रात शुरू होगा.

Indian athlete Avinash Sable made it to the finals of the men's 3000m steeplechase event on Monday with a fifth place in his heat. He has become the first Indian athlete to reach the finals of this event.