scorecardresearch

Badminton Asia Championships 2023: भारतीय जोड़ी ने 58 साल बाद देश को दिलाया गोल्ड, फाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी को हराया

सात्विकसाईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया है. भारतीय जोड़ी ने रविवार को 58 साल के बाद देश को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब दिलाया. इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश खन्ना ने 1965 में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक दिलाया था. उन्होंने लखनऊ में फाइनल में थाईलैंड के सांगोब रत्तानुसोर्न को हराया था. पिछले साल विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सात्विक-चिराग की जोड़ी ने एक गेम में गंवाने के बाद भी शानदार वापसी करते हुए मैच 21-16, 17-21, 19-21 से अपने नाम कर लिया.

Satwiksairaj Ranki Reddy and Chirag Shetty have created history. The Indian pair on Sunday won the Asian Badminton Championship title for the country after 58 years. Earlier, former Indian player Dinesh Khanna had won the gold medal in men's singles in 1965. Watch the video to know more.