scorecardresearch

Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बांग्लादेश के Shakib Al Hasan को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया. कप्तानी छोड़ने वाले तमीम इक़बाल की जगह अब शाकिब अल हसन को तीसरी बार वनडे की कप्तानी सौंपी गई. शाकिब 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप और उसके बाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे.

Bangladesh Cricket Board announced the name of its captain for Asia Cup and World Cup. In place of Tamim Iqbal, who left the captaincy, now Shakib Al Hasan was given the ODI captaincy for the third time. Shakib will captain the Bangladesh team for the Asia Cup starting on August 30 and then the World Cup to be held in India.