scorecardresearch

BCCI Sponsorship: टीम इंडिया को मिलेगा नया स्पॉन्सर, BCCI ने जारी किया नया टेंडर, भारतीय टीम की जर्सी पर किस कंपनी का नाम होगा?

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 35 वर्षीय स्टार्क ने यह फैसला टेस्ट और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है। उन्होंने 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट लिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लीड स्पांसर के अधिकारों के लिए टेंडर जारी किया है। BCCI ने स्पष्ट किया है कि शराब, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी या सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाने वाली कंपनियों को इस बोली में शामिल नहीं किया जाएगा।