scorecardresearch

Footballer Pele : नहीं रहे महान फुटबॉलर पेले, देखें फुटबॉल की दुनिया में इस सितारे की कहानी

Footballer Pele: महान फुटबॉलर पेले का निधन हो गया है. उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. पेले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे और कैंसर से जूझ रहे थे. फुटबॉल की दुनिया में पेले को जो रुतबा हासिल है वो किसी और फुटबॉलर के पास नहीं. उनकी जादूगरी कुछ ऐसी थी कि फीफा ने उन्हें द ग्रेटेस्ट के खिताब से नवाजा था.