scorecardresearch

24 साल बाद महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, बारबाडोस को 100 रन से हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स में महज हिंदुस्तान के एथलिट्स, वेटलिफ्टर, टेबल टेनिस प्लेयर और जूडो खिलाड़ियों ने धाकड़ प्रदर्शन नहीं किया है बल्कि 24 साल बाद CWG में खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रन से करारी मात दी. इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उधर हॉकी में भी टीम इंडिया ने जोरदार खेल दिखाया है. भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से हरा दिया. पूल-बी के इस मैच में भारतीय टीम ने कनाडा को आसानी से हरा दिया.

In the Commonwealth Games, not only India's athletes, weightlifters, table tennis players and judo players have performed well, but after 24 years, the Indian women's cricket team playing in the CWG continues to perform well. Indian women's cricket team defeated Barbados team by 100 runs in their third match. After this victory, the Indian team has reached the semi-finals. On the other hand, Team India has shown a strong game in hockey too. Indian men's hockey team beat Canada 8-0. In this Pool-B match, the Indian team easily defeated Canada.