अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जब मंगलवार को फुटबॉल टीम पहुंची तो फैंस का सैलाब मानो सड़कों पर उमड़ पड़ा. अपने स्टार्स की एक झलक पाने के लिए जब हजारों की तादाद में फैंस जुटे तो नजारा देखते ही बनता था. बूयनस आयर्स की सड़कों पर मानो फुटबॉल प्रेमियों का समंदर उमड़ पड़ा.
Thousands of fans took to the streets in Buenos Aires to welcome Argentina team after winning the FIFA World Cup 2022.