scorecardresearch

छत्तीसगढ़ की एलिजाबेथ बेक ने किया कमाल, साइकिलिंग में नेशनल गेम्स के लिए हुआ सलेक्शन

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रहने वाली एलिजाबेथ बेक ने कमाल कर दिया है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद अपने हिम्मत और हौसले से एलिजाबेथ ने नई उपलब्धि हासिल की है. बेक का CFI ने सेलेक्शन साइकिलिंग में नेशनल गेम्स के लिए किया है. आदिवासी समुदाय से आने वाली एलिजाबेथ ने 2015 में प्रोफेशनल राइडर्स के बीच लेडीज साइकिल से 50 किमी रेस जीत कर सबको चौंका दिया था. इसके बाद सरगुजा विधायक की मदद से प्रोफेशनल साइकिल दी. जिसकी बदौलत अक्टूबर में गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में एलिजाबेथ रेस लगाती दिखेंगी.

Elizabeth Beck lives in Jashpur district of Chhattisgarh, has done wonders. Despite belonging to a poor family, Elizabeth has achieved a new achievement with her courage and courage. Beck has been selected by the CFI for the National Games in Cycling.