CWG 2022 में निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में भारत को तीसरा गोल्ड जिताया. इससे पहले नीतू घंघास और अमित पंघाल ने भी फाइनल जीतकर स्वर्ण हासिल किया. अपने दमदार पंच से विरोधी को पस्त कर देने वाली निकहत जरीन हिंदुस्तान की नई बॉक्सिंग स्टार हैं. आज बॉक्सिंग कर रही भारत की हर बेटी निकहत जैसा बनने का सपना देखती है. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्डन पंच लगाने वाली निकहत जरीन से एक्सक्लूसिव बातचीत आपको दिखाते हैं.
Nikhat Zareen won gold medal at the Commonwealth Games 2022 on Sunday after beating Northern Ireland’s Carly McNaul in the final of the women’s light flyweight category.