दुनिया का सबसे बडा क्रिकेट स्टेडियम तैयार है. टीम इंडिया तैयार है. और तैयार है देश के 140 करोड़ लोग. क्रिकेट के कुंभ के सबसे बडे आयोजन के लिए, टीम इंडिया को फिर क्रिकेट का सरताज बनते देखने के लिए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब से ठीक एक घंटे बाद ये मुकाबला शुरू होने वाला है. मैच से पहले हम पल पल देश के जोश जुनून और रोमांच की हर तस्वीर आपको दिखा रहे हैं.
India and Australia are to compete in the final of the ICC Cricket World Cup 2023 today. This match between the two teams will be held at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. The excitement of cricket lovers about this match is at its peak.