IPL और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर सरफ़राज़ ख़ान शादी के बंधन में बंध गए उन्होंने कश्मीर की रहने वाली एक लड़की से निकाह कर लिया. उनकी ये शादी कश्मीर में शोपियां जिले के पशपोरा गांव में हुई. सरफ़राज़ पत्नी का नाम रोमाना जहूर है. और उनकी मुलाक़ात दिल्ली में एक मैच के दौरान हुई थी.
Cricketer Sarfaraz Khan, who performed well in IPL and domestic cricket, tied the knot with a girl from Kashmir. Their marriage took place in Pashpora village of Shopian district in Kashmir. Sarfaraz wife's name is Romana Zahoor. And they met during a match in Delhi.