scorecardresearch

D Gukesh Journey: डी गुकेश के लिए ये जीत क्यों है अहम? जानिए उनका कैसा रहा है अब तक का सफर

D Gukesh Journey: डी गुकेश ने महज 18 साल की उम्र में विश्वविजेता बनकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले विश्वनाथन आनंद भारत के पहले चैंपियन बने थे, उस वक्त उनकी उम्र 31 साल थी. सबसे कम उम्र में चेस चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अब तक गैरी कास्परोव के नाम था. जिन्होंने महज 22 साल की उम्र ये उपबल्धि हासिल कर ली थी. ये चैंपियनशिप इस लिहाज से भी अहम रहा क्योंकि 138 साल बाद फाइनल में दो एशियाई खिलाड़ी आमने सामने थे.. जहां तक डी गुकेश के बात करें तो...उन्होने महज सात साल की उम्र से चेस खेलना किया था शुरू...और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.