शतरंज की नई वर्ल्ड चैंपियन दिव्या देशमुख का उनके होमटाउन नागपुर पहुँचने पर जोरदार स्वागत हुआ. दिव्या ने जॉर्जिया के बतुमी में पीटी वुमन्स चेस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में हमवतन कोनेरो हम्पी को हराकर विश्व खिताब अपने नाम किया. 19 साल की दिव्या ने इस जीत के साथ ग्रैंडमास्टर का खिताब भी हासिल किया. दिव्या देशमुख ने 5 साल की उम्र में साल 2012 में नेशनल अंडर सेवन चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद उन्होंने डरबन में अंडर 10 और ब्राजील में अंडर 12 टूर्नामेंट का खिताब भी जीता. दिव्या साल 2023 में इंटरनेशनल मास्टर बनीं और साल 2024 में वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स अंडर 20 चैंपियनशिप जीती. दिव्या तीन चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल भी हासिल कर चुकी हैं. दिव्या ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं मेरे को बहुत अच्छा लग रहा है देख के की इतने सारे लोग आए हैं चेस को रेकग्नैज कर रहे हैं एंड मेरा दिल बहुत खुश हो गया" इस बार फिडे वर्ल्ड कप में भारतीयों का दबदबा साफ नजर आया. दिव्या और कुनेरू ने चाइनीज बॉल तोड़कर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, 15 साल की भव्या गुणवाल को छत्तीसवें इंटरनेशनल बायोलोजी ओलंपियाड में दूसरा स्थान हासिल करने पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. भव्या हरियाणा की रहने वाली हैं और जयपुर में पढ़ाई करती हैं.