देश की नई शतरंज सनसनी दिव्या देशमुख ने फीडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 का खिताब हासिल किया है. जॉर्जिया के बतुमी में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में दिव्या ने हमवतन कोनेरू हम्पी को हराकर यह विश्व खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही 19 वर्षीय दिव्या ने ग्रैंडमास्टर का खिताब भी हासिल किया है. नागपुर पहुंचने पर दिव्या का जोरदार स्वागत किया गया.